अब सवाल उठता है की समस्या इतनी बड़ी है तो इससे निपटेगा कौन? जवाब बड़ा ही सामान्य है -मैं और आप,हम सब मिलकर.सारे देश में मानसून के आगमन की आहट होने लगी है,यही ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने का सही समय है.ग्लोबल वार्मिंग की सबसे बड़ी वजह है जंगलो का विनाश. हम जंगल तो नहीं लगा सकते लेकिन पेड़ तो लगा सकते हैं.सरकारी नर्सरी में सिर्फ 7 रुपये की कीमत में आपको इस महासमस्या से लड़ने का हथियार मिल जायेगा.गुल मोहर,नीम,महुआ कुछ भी लगाइए. अपने नाम से,किसी प्रियजन या परिवार के नाम से,किसी भी वजह से लगाइए बस शुरुआत कीजिये.जितने लगा सकते हैं उतने लगाइए.तो मैं ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने के लिए तैयार हूँ क्या आप हैं ?
Monday, May 31, 2010
Global Warming Solution.
अब सवाल उठता है की समस्या इतनी बड़ी है तो इससे निपटेगा कौन? जवाब बड़ा ही सामान्य है -मैं और आप,हम सब मिलकर.सारे देश में मानसून के आगमन की आहट होने लगी है,यही ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने का सही समय है.ग्लोबल वार्मिंग की सबसे बड़ी वजह है जंगलो का विनाश. हम जंगल तो नहीं लगा सकते लेकिन पेड़ तो लगा सकते हैं.सरकारी नर्सरी में सिर्फ 7 रुपये की कीमत में आपको इस महासमस्या से लड़ने का हथियार मिल जायेगा.गुल मोहर,नीम,महुआ कुछ भी लगाइए. अपने नाम से,किसी प्रियजन या परिवार के नाम से,किसी भी वजह से लगाइए बस शुरुआत कीजिये.जितने लगा सकते हैं उतने लगाइए.तो मैं ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने के लिए तैयार हूँ क्या आप हैं ?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment